Wednesday, July 3, 2013

Gud Morning



मित्रों, प्रतिदिन सुबह- सुबह आपको ये नज़ारे हर जगह देखने को मिल जाते हैं.....!!

पहले साफ़ जगह पर कचड़ा फ़ैलाने की शुरुआत हम-आप करते हैं, फिर जब धीरे -२ उसी जगह कचड़ा बढकर कचड़ा के ढेर में बदल जाता है, तो दूसरों को गंदगी फ़ैलाने का दोष देते हैं...!!

मित्रों, अपनी गली -मोहल्ले को जितना साफ़ स्वक्छ रखना सरकार की जिम्मेवारी है उतना और उससे कहीं ज्यादा जिम्मेवारी हमारी- आपकी बनती है. घर का कचड़ा नियत स्थान पर फेंकें और अपने क्षेत्र के साथ देश को स्वक्छ बनाये रखने में योगदान दें....!!

आप जागेंगे तभी तो देश जागेगा....!!! वन्दे मातरम्

No comments:

Post a Comment